Meghalaya:मेघालय-बांग्लादेश बॉर्डर से 10 लोग गिरफ्तार, Bsf ने कहा- आरोपियों में पांच भारतीय भी शामिल – Bsf Arrested Ten People Including Five Indians From Meghalaya And Bangladesh Border
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
बांग्लादेशी नागरिक बांग्लादेश के सिलहट और हबीबगंज के रहने वाले हैं। पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि उन्होंने भारत में स्थायी रूप से बसने के इरादे से घुसपैठ की थी। वे जिस वाहन में आए थे, उस वाहन के चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : ANI
विस्तार
मेघालय के भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ ने पांच बांग्लादेशी सहित दस लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें पांच भारतीय भी शामिल हैं।
बीएसएफ के अधिकारी के मुताबिक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए इन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सोमवार को मेघालय बीएसएफ की चौथी बटालियन के जवानों ने पांच बांग्लादेशी और पांच भारतीयों को डाउकी-अमलारेम रोड पर पकड़ा। बताया जा रहा है कि ये अवैध रूप से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर पश्चिम जैंतिया हिल्स में भारत में प्रवेश कर रहे थे। पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक बांग्लादेश के सिलहट और हबीबगंज के रहने वाले हैं। पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि उन्होंने भारत में स्थायी रूप से बसने के इरादे से घुसपैठ की थी। वे जिस वाहन में आए थे, उस वाहन के चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
गिरफ्तार किए गए दसों लोगों से जब्त किए गए सामान के साथ आगे की कार्रवाई के लिए पीएस डावकी, वेस्ट जैंतिया हिल्स को सौंप दिया गया। उल्लेखनीय है कि अवैध रूप से भारत में दाखिल होने वाले के आरोप में इस वर्ष जनवरी से अब तक बीएसएफ 26 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर चुकी है।