Entertainment

Mega 157:चिरंजीवी के जन्मदिन पर फैंस को मिला बड़ा तोहफा, अभिनेता की अगली फिल्म ‘मेगा 157’ की हुई घोषणा – Chiranjeevi Birthday Actor Next Fantasy Film Mega 157 Announced See The Poster

chiranjeevi birthday actor next fantasy film mega 157 announced see the poster

मेगा 157 पोस्टर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दी हैं। अभिनेता के फैंस केवल साउथ में ही नहीं बल्कि नॉर्थ में भी हैं। उनके हर किरदार को खूब पसंद किया जाता है। अभिनेता के जन्मदिन के खास अवसर पर फैंस के लिए खुशखबरी है। यूवी क्रिएशन्स ने चिरंजीवी की अगली फिल्म की घोषणा कर दी है। इस फिल्म का नाम मेगा 157 है। चिरंजीवी अपनी अगली फिल्म के साथ तैयार हैं और सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा भी हो गई है तो अब फैंस में भी इसको लेकर काफी ज्यादा एक्साइटमेंट है। 

कैसा है पोस्टर

अभिनेता के जन्मदिन के खास अवसर पर फैंस उनको सोशल मीडिया पर जमकर बधाई दे रहे हैं, साथ ही उनकी नई फिल्म का पोस्टर भी साझा कर रहे हैं। चिरंजीवी के फैंस के लिए यह डबल जश्न है। बता दें कि प्रोडक्शन हाउस यूवी क्रिएशन्स ने पहले पोस्टर के साथ ट्विटर पर खबर साझा की। उन्होंने लिखा, इस बार, यह ब्रह्मांड से परे है। पांचों तत्व मेगास्टार के लिए एकसाथ इकट्ठा होंगे। इसके बाद उन्होंने अभिनेता को जन्मदिन की बधाई भी दी। यह फिल्म यूवी क्रिएशन के बैनर तले और वी वामसी कृष्णा रेड्डी, प्रमोद उप्पलपति और विक्रम रेड्डी द्वारा बड़े पैमाने पर बनाई जा रही है। ‘मेगा157’ चिरंजीवी के करियर की सबसे महंगी फिल्म होने वाली है।

 

इसे भी पढ़ें- Amir Khan: दोनों एक्स वाइफ के साथ बुक लॉन्च में दिखे आमिर खान, बॉन्डिंग देख फैंस बोले- ‘ये कैसी सौतन है’

इस फिल्म में आए नजर 

वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में अभिनेता ‘भोला शंकर’ में नजर आए हैं। इसका निर्देशन मेहर रमेश ने किया है और इसमें मेगास्टार चिरंजीवी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में कीर्ति सुरेश और तमन्ना भाटिया भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। सुशांत, वेनेला किशोर, तरुण अरोड़ा, मुरली शर्मा, तुलसी, श्री मुखी और अन्य सहायक भूमिकाओं में नजर आए।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button