Top News

Mea:’पाकिस्तान के साथ सामान्य संबंध चाहते हैं लेकिन…’; वार्ता के लिए शरीफ के आग्रह पर भारत ने साफ किया रुख – External Affairs Ministry Spokesperson Arindam Bagchi Daily Press Briefing Update Pakistan Pm Comment On India

External Affairs Ministry Spokesperson Arindam Bagchi daily press briefing update Pakistan PM comment on india

अरिंदम बागची
– फोटो : ANI

विस्तार


आर्थिक बदहाली झेल रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शऱीफ के भारत के साथ वार्ता और सामान्य संबंधों को लेकर की गई अपील पर भारत ने अपना रुख साफ किया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इस मुद्दे पर रुख साफ करते हुए कहा कि  भारत पाकिस्तान के साथ किसी भी पड़ोसी की तरह सामान्य, शांतिपूर्ण संबंध चाहता है। हमने रिपोर्टें देखी हैं। इससे पहले, बुधवार को भारत के साथ वार्ता को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि वे भारत के साथ सभी लंबित मुद्दों पर वार्ता करना चाहते हैं। भारत के साथ पाकिस्तान ने तीन युद्ध लड़े, जिनसे कोई नतीजा नहीं निकला, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को धक्का लगा और गरीबी बढ़ी। दोनों ही देश परमाणु ताकत हैं, ऐसे में युद्ध कोई विकल्प नहीं है।

बागची ने कहा, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की भारत से बातचीत की इच्छा के संबंध में रिपोर्टें देखी हैं। इस संबंध में भारत की नीति और स्थिति स्पष्ट, सुसंगत और सर्वविदित है। हम पाकिस्तान सहित अपने सभी पड़ोसी देशों के साथ सामान्य संबंध चाहते हैं। इसके लिए आतंक और शत्रुता से मुक्त वातावरण जरूरी है। उन्होंने कहा, अगर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री वाकई बातचीत की इच्छा रखते हैं, तो पहले आतंक पर लगाम लगाएं।

इन मुद्दों पर भी बोले बागची

बृहस्पतिवार को विदेश मंत्रालय की साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बच्ची अरिहा शाह के मामले और हरियाणा में हुई घटना को  लेकर अमेरिकी विदेश विभाग की टिप्पणी के साथ ही राजस्थान की अंजू के पाकिस्तान जाने और पाकिस्तान की सीमा हैदर के भारत आने के मामले में भी प्रतिक्रिया दी है। 






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button