Entertainment

Mayank Dixit:सलमान खान की फिल्म के असिस्टेंट डायरेक्टर संग दिल्ली में मारपीट, सिर और गले पर आईं गंभीर चोटें – Salman Khan Film Yuvvraaj Assistant Director Mayank Dixit Suffered Serious Injuries After Beaten Up In Delhi

salman khan film yuvvraaj assistant director mayank dixit suffered serious injuries after beaten up in delhi

सलमान खान, मयंक दीक्षित
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


दिल्ली में एक कास्टिंग डायरेक्टर की जमकर पिटाई कर दी गई है। कास्टिंग डायरेक्टर का नाम मयंक दीक्षित है। मारपीट में डायरेक्टर के गले और सिर पर गंभीर चोट आई है। मयंक दीक्षित ने सलमान खान की फिल्म युवराज में असिस्टेंट डायरेक्टर थे। पुलिस के मुताबिक, कास्टिंग डायरेक्टर मयंक दीक्षित की रविवार रात (2 जुलाई) लक्ष्मी नगर इलाके में कार रिवर्स करने को लेकर हुई बहस के बाद कुछ लोगों ने पिटाई कर दी, जिससे उनकी गर्दन और सिर पर गंभीर चोटें आईं।

हमलावरों की हुई पहचान

पुलिस का कहना है कि इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है, इसकी सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और आरोपियों की तलाश अभी भी जारी है। कहा जा रहा है कि डायरेक्टर पर हमला करने वाले की पहचान हो गई है और पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। पुलिस का यह भी कहना है कि पीड़ित मयंक दीक्षित का बयान दर्ज कर लिया गया है। उनके बयान और सबूत मिल रहे हैं, यही वजह है कि आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द हो सकती है। 

इसे भी पढ़ें- Jailer: रजनीकांत की जेलर का पहला सिंगल ‘कावला’ का पोस्टर आउट, हॉट अवतार में नजर आईं तमन्ना भाटिया

 इस फिल्म में बने कास्टिंग डायरेक्टर

मयंक दीक्षित ने सलमान खान की 2008 में आई फिल्म ‘युवराज’ के लिए असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया था। फिल्म में जायद खान, अनिल कपूर और कैटरीना कैफ भी थे। इसके अलावा उन्होंने ‘टोरबाज’ के लिए कास्टिंग डायरेक्टर के रूप में भी काम किया है, जिसमें संजय दत्त एक सेना के अधिकारी की भूमिका में थे। फिल्म में चाइल्ड सुसाइड बॉमर्स की कहानी बताई गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button