Top News
Mauritius President Visit:भारत की यात्रा पर मॉरीशस के राष्ट्रपति, बेलूर मठ और दक्षिणेश्वर मंदिर पहुंचे – Mauritius President Prithvirajsing Roopun Visits Belur Math And Dakshineswar Kali Temple
मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह रूपन
– फोटो : ANI
विस्तार
मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह रूपन महानगर के तीन दिवसीय निजी दौरे पर सोमवार को धार्मिक स्थलों बेलूर मठ और दक्षिणेश्वर काली मंदिर गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
दक्षिणेश्वर काली मंदिर के प्रवक्ता ने बताया कि अपनी पत्नी के साथ रूपन ने मंदिर के गर्भगृह में पूजा की और परिसर का चक्कर लगाया और कहा कि वह अभिभूत हैं। अधिकारियों ने कहा कि इसके बाद वह रामकृष्ण मठ और मिशन के मुख्यालय बेलूर मठ गए। भाजपा नेता और सांस्कृतिक संगठन ‘खोला हवा’ के अध्यक्ष स्वपन दासगुप्ता रूपन के साथ थे।