Entertainment

Maujaan Hi Maujaan:पंजाबी फिल्म मौजा ही मौजा का शानदार ट्रेलर जारी, इस दिन रिलीज होगी गिप्पी ग्रेवाल की मूवी – Maujaan Hi Maujaan Trailer Out Salman Khan Spotted At Gippy Grewal Punjabi Film Know Release Date Here

maujaan hi maujaan trailer out salman khan spotted at gippy grewal punjabi film Know release date here

मौजा ही मौजा
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


पंजाबी फिल्म ‘मौजा ही मौजा’ का शानदार ट्रेलर जारी किया गया। इस मौके पर फिल्म की स्टार कास्ट समेत कई और सितारे मौजूद रहे। गिप्पी ग्रेवाल की इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च में बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान भी शामिल रहे। इतना ही नहीं उन्होंने ने अपने सोशल मीडिया पर इस पंजाबी फिल्म का शानदार ट्रेलर शेयर किया है। 

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

फिल्म की कहानी के बारे में बात करें तो ‘मौजा ही मौजा’ में तीन दोस्तों की कहानी को दिखाया गया है, जो बहरे, अंधे और गूंगे होते हैं। इस फिल्म में गिप्पी ग्रेवाल के अलावा पंजाबी एक्टर बिन्नू ढिल्लों और करमजीत अनमोल भी लीड रोल में हैं। फिल्म 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Kangana Ranaut: ‘क्वीन’ के निशाने पर आईं आलिया भट्ट, कंगना रणौत ने राष्ट्रपति का नाम न पता होने पर फिर कसा तंज

ट्रेलर लॉन्च में पहुंचे भाईजान

फिल्म के ट्रेलर लॉन्च में पहुंचकर सलमान खान ने चार-चार लगा दिए। भाईजान ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन में फिल्म की टीम को शुभकामनाएं दी हैं। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म के ट्रेलर को शानदार बताया है। ट्रेलर लॉन्च इवेंट से एक्टर की   कई तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

यह भी पढ़ें- Animal: आ रहा है ‘एनिमल का बाप’, रणबीर कपूर की फिल्म से अनिल कपूर के किरदार का दमदार पोस्ट जारी   

Alia Bhatt: आलिया भट्ट ने किया बचपन के क्रश का खुलासा, रणबीर नहीं इस अभिनेता के लिए धड़कता था अभिनेत्री का दिल

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button