Matka:वरुण तेज और नोरा फतेही की फिल्म का हुआ नामकरण, सोशल मीडिया पर छाया ‘मटका’ का फर्स्ट लुक पोस्टर – Matka South Actor Varun Tej And Nora Fatehi Pan India Film Name Revealed In An Grand Event
नोरा फतेही-वरुण तेज
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
दक्षिण फिल्म सितारे अब पैन इंडिया फिल्में बनाने पर ज्यादा जोर दे रहे हैं। एक के बाद एक कई सितारे पैन इंडिया स्टार बनते जा रहे हैं। प्रभास, अल्लू अर्जुन, राम चरण और जूनियर एनटीआर जैसे सितारों की इस लिस्ट में अब अभिनेता वरुण तेज का नाम भी शामिल हो गया है। बीते दिनों खुलासा हुआ था कि वरुण तेज और नोरा फतेही एक फिल्म में स्क्रीन साझा करने वाले हैं और आज हैदराबाद में रखे गए एक ग्रैंड इवेंट में इस फिल्म के नाम की घोषणा भी हो गई है।
‘मटका’ रखा गया नाम
वरुण तेज ने अपनी 14वीं फिल्म के लिए निर्देशक करुण कुमार के साथ हाथ मिलाया है। इस फिल्म का नाम पहले ‘वीटी14’ रखा गया था, लेकिन आखिरकार इस फिल्म का नामकरण हो गया है। आज यानी 27 जुलाई को हैदराबाद में एक भव्य कार्यक्रम में निर्माताओं ने फिल्म का टाइटल घोषित किया। वरुण तेज स्टारर इस फिल्म का नाम ‘मटका’ रखा गया है।
फर्स्ट लुक पोस्टर ने बढ़ाई उत्सुकता
हैदराबाद में एक ग्रैंड इवेंट में फिल्म के टाइटल की घोषणा की गई। इस इवेंट में ‘मटका’ की पूरी कास्ट और टीम मौजूद थी। वरुण तेज ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने फैंस के साथ ‘मटका’ का फर्स्ट लुक भी साझा किया। पोस्टर साझा करते हुए अभिनेता ने लिखा, ‘मेरा अगला प्रोजेक्ट! आप सभी के प्यार की जरूरत है।’ फिल्म के पोस्टर में रुपयों और पैसों की गाड़ियों के बीच एक गाड़ी नजर आ रही है, जो देशभर के दर्शकों की उत्सुकता को बढ़ा रहा है।
View this post on Instagram
ये होंगे कलाकार
‘मटका’ का निर्माण व्यारा एंटरटेनमेंट्स के बैनर तले मोहन चेरुकुरी और डॉ. विजेंदर रेड्डी टीगाला द्वारा किया गया है। फिल्म में वरुण तेज के अलावा मीनाक्षी चौधरी, नोरा फतेही, कन्नड़ किशोर, नवीन चंद्र, अजय घोष, माइम गोपी, रूपालक्ष्मी, विजयरामा राजू, जगदीश और राज थिरनदास अहम भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म में नोरा फतेही की अहम भूमिका होगी।