Entertainment

Mark Antony Ott:ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है ब्लॉकबस्टर फिल्म मार्क एंटनी, जानें कब और कहां देख सकेंगे फिल्म – Tamil Actor Vishal And Sj Surya Film Mark Antony Release 13 October On Ott Platform Prime Video

Tamil Actor vishal and sj surya film Mark Antony release 13 october on ott platform prime video

मार्क एंटनी
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

विस्तार


साउथ सिनेमा के मशहूर स्टार विशाल ने हाल ही में सेंसर बोर्ड पर बड़ा आरोप लगाकर हर किसी को हैरान कर दिया। विशाल ने दावा किया कि मार्क एंटनी के हिंदी वर्जन के सर्टिफिकेट और स्क्रीनिंग के लिए मुंबई सेंसर बोर्ड के दफ्तर के अधिकारियों ने उनसे रिश्वत में मोटी रकम वसूली। वहीं ‘मार्क एंटनी’ ने बॉक्स ऑफिस पर खूब गदर काटा था। 100 करोड़ के क्लब में ये फिल्म शामिल भी हुई। अब आप इस ब्लॉकबस्टर फिल्म की ओटीटी पर भी देख सकते है जिसकी रिलीज डेट सामने आ चुकी है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button