Manoj Pahwa:कई दमदार किरदार निभा इंडस्ट्री में छाए मनोज पाहवा, कॉमेडियन से खलनायक बन फैंस के दिल पर किया राज – Manoj Pahwa Birthday Know Unknown Facts About Actor And His Career Struggle Tv Show Films Net Worth Life Story
मनोज पाहवा अभिनय की दुनिया के चमकता हुआ सितारा हैं। उन्होंने छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी दमदार अदाकारी का जलवा बिखेरा है और फैंस के दिलों पर राज किया है। मनोज ने कई टीवी सीरियल्स के साथ-साथ बेहतरीन फिल्मों में भी काम कर खूब नाम कमाया। अभिनेता की फिल्मों की लिस्ट काफी लंबी है। उन्होंने अब तक 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। वहीं उनकी कुछ फिल्में ऐसी हैं, जिसमें उनके जरिए निभाया गया किरदार दर्शकों के दिल और दिमाग पर गहरी छाप छोड़ चुका है। अपनी कॉमिक टाइमिंग से सभी को हंसाने वाले अभिनेता मनोज पाहवा आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। चलिए इस खास मौके पर जानते हैं अभिनेता के कुछ बेहतरीन किरदारों के बारे में…
मनोज पाहवा का जन्म एक सितंबर 1963 को दिल्ली में हुआ था। मनोज ने अभिनय में अपना करियर बनाते हुए कई हिट टीवी सीरियल्स में काम किया और दमदार किरदार निभाते हुए अपनी खास पहचान बना ली। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में भी अपनी किस्मत आजमाई और यहां भी उन्होंने अभिनय का सिक्का जमा लिया। मनोज को सबसे पहला मौका मशहूर सीरियल ‘हम लोग’ से मिला था। इस सीरियल में उन्होंने ‘टोनी’ का किरदार निभाया था। फैंस को मनोज की अदाकारी को पसंद आई। इसके बाद उन्होंने कई सीरियस में काम किया। वहीं, मनोज ने साल 1996 में ‘इस रात की सुबह नहीं’ फिल्म से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था।
ऑफिस-ऑफिस
साल 2000 तक मनोज ने कई सीरियल्स में काम किया, लेकिन साल 2001 में वह ‘ऑफिस ऑफिस’ सीरियल से घर-घर में मशहूर हो गए। पंकज कपूर के सीरियल ‘ऑफिस ऑफिस’ में मनोज ने ‘भाटिया जी’ का किरदार निभाया था। इस किरदार ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई। साथ ही अपनी कॉमिक टाइमिंग से मनोज ने इस किरदार को खास बना दिया। इस सीरीज में मनोज के किरदार को खाना बहुत पसंद था, इसलिए हर समय वह कुछ न कुछ खाते रहते थे। शो में भारत में व्यापक भ्रष्टाचार पर व्यंग्य किया गया था।
आर्टिकल 15
अभिनेता को ज्यादातर कॉमिक रोल में देखा गया है। हालांकि, उन्होंने कॉमेडी के साथ-साथ गंभीर किरदार भी निभाए हैं और इस तरह के किरदारों में भी जान फूंक कर खूब नाम कमाया। फिल्म ‘आर्टिकल 15’ मनोज ने एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई है, जो नकारात्मक किरदार में है। विलेन बनकर मनोज का किरदार नशे की हालत में दलित लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार करता है और उनकी हत्या कर देता है। खलनायक बनकर भी मनोज ने फैंस को प्रभावित किया।
मुल्क
कॉमेडियन और खलनायक के साथ-साथ मनोज संवेदनशील और भावनात्मक किरदार भी निभा चुके हैं। ‘मुल्क’ फिल्म में मनोज ने बेहद भावुक किरदार निभाया है, जिसे देखने के बाद दर्शकों की आंखें भी नम हो गई थीं। दरअसल, इस फिल्म में एक मुस्लिम परिवार को अपने रिश्तेदारों के बीच होने वाली कठिनाइयों और अपने खोए हुए सम्मान को वापस पाने के लिए कैसे काम करना पड़ता है, इस पर जोर दिया गया है। इस फिल्म में मनोज पाहवा ने ‘बिलाल’ की भूमिका निभाई है, जिसे अपने बेटे के गलत कामों के लिए दंडित किया जाता है।