Entertainment
Manoj Bajpayee:संघर्ष से हारकर इंडस्ट्री छोड़ना चाहते थे मनोज, फिर महेश भट्ट की इस सलाह ने बदली दी जिंदगी – Manoj Bajpayee Wanted Leave Mumbai But Mahesh Bhatt Intervened Do Not Go You Are Made For This City And Cinema
मनोज बाजपेयी
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विस्तार
बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी इन दिनों अपकमिंग फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ को लेकर चर्चा में हैं। अपूर्व सिंह कार्की के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को 23 मई 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज किया जाएगा। एक मीडिया संस्थान से बातचीत के दौरान अभिनेता ने चौंका देने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कैसे किसी ने भी फिल्म व्यवसाय को छोड़ने और उद्योग में शुरुआती अस्वीकृति और लगातार संघर्ष का सामना करने के बाद घर लौटने के बारे में सोचा था।