Mann Ki Baat:यूनेस्को की डीजी ने की ‘मन की बात’ कार्यक्रम की तारीफ, प्रधानमंत्री से किए ये सवाल – Mann Ki Baat Pm Modi 100 Episode Unesco Dg Culture Education
पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम को किया संबोधित
– फोटो : Twitter@air
विस्तार
मन की बात कार्यक्रम की देश में लोकप्रियता बहुत ज्यादा है लेकिन विदेशी राजनेता और शीर्ष अधिकारी भी इस कार्यक्रम के प्रशंसक हैं। यूनेस्को की डीजी ऑड्रे औले ने भी पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम की तारीफ की। मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड में उन्होंने भी अपने विचार रखे।
‘भारत और यूनेस्को के संबंध मजबूत’
‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान यूनेस्को की डीजी ने कहा कि ‘नमस्ते प्रधानमंत्री, यूनेस्को की तरफ से मैं मन की बात रेडियो कार्यक्रम में बोलने का अवसर देने के लिए धन्यवाद देती हूं। यूनेस्को और भारत एक लंबा इतिहास साझा करते हैं और हमारे सभी क्षेत्रों जैसे शिक्षा, विज्ञान और संस्कृति में संबंध बेहद मजबूत हैं। आज इस अवसर पर मैं शिक्षा के महत्व के बारे में बोलना चाहूंगी। यूनेस्को की कोशिश है कि 2030 तक सभी सदस्य देश यह सुनिश्चित करें कि सभी को गुणवत्तापूर्व शिक्षा मिले।’
यूनेस्को डीजी ने कही ये बात
यूनेस्को की डीजी ने प्रधानमंत्री मोदी से ये भी पूछा कि ‘दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाले देश में सभी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा कैसे मिल सकती है, इस दिशा में उनकी सरकार क्या कर रही है? यूनेस्को इस दिशा में भी काम कर रहा है किस तरह से संस्कृति और परंपराओं का समर्थन और संरक्षण किया जाए। भारत जी20 की अध्यक्षता कर रहा है। ऐसे में भारत अपने अंतरराष्ट्रीय एजेंडे में संस्कृति और शिक्षा को प्राथमिकता दे रहा है। यूनेस्को डीजी ने कहा कि वह भी जल्द जी20 की बैठक में शामिल होने के लिए भारत आएंगी।’