Entertainment

Manisha Koirala:मनीषा कोइराला ने की बॉलीवुड की तारीफ, बोलीं- सोने का है इस इंडस्ट्री का दिल – Manisha Koirala Talks About Her Bollywood Career And Movies Says Film Industry Has A Heart Of Gold


मनीषा कोइराला आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। उन्होंने कई हिट बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। बता दें कि मनीषा नेपाल की रहने वाली हैं। बॉलीवुड में काम करने का सपना पूरा करने के लिए वह दशकों पहले मायनगरी चली आई थीं। एक्ट्रेस ने सुभाष घई की ‘सौदागर’ (1991) से अपने करियर की शुरुआत की। हाल ही में मनीषा ने खुलासा किया कि उन्हें भारत में भरपूर प्यार मिला है। उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री की भी दिल खोलकर तारीफ की है।



मनीषा कोइराला का कहना है कि फिल्मी इंडस्ट्री में उन्हें बड़े प्यार और सम्मान के साथ स्वीकार किया गया। एक्ट्रेस का कहना है कि बॉलीवुड बाहरी लोगों का भी दिल खोलकर स्वागत करता है। एक्ट्रेस ने कहा, ‘मुझे लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री का दिल सोने का है। दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से यहां कलाकार आए हैं, लेकिन इंडस्ट्री ने उन्हें हमेशा अपना माना है।’




एक्ट्रेस से जब आज के दौर में सेट पर महिलाओं की संख्या में इजाफे को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमने काफी लंबा रास्ता तय किया है, जब से हमने शुरुआत की थी।’ एक्ट्रेस ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा, ‘जब मैं ‘मन’ की शूटिंग कर रही थी तो सिर्फ हेयरड्रेसर्स महिला थीं, बाकि सब मेकअप आर्टिस्ट पुरुष थे। मैंने फीमेल मेकअप आर्टिस्ट के लिए कहा। मैं शुक्रगुजार हूं कि बाद में नियम बदला। धीरे-धीरे समानता आई है, लेकिन मैं अब भी कहूंगी कि इंडस्ट्री में पावरफुल पोजिशन पर और ज्यादा महिलाएं होनी चाहिए। 

Alia Bhatt: ‘रॉकी’ की ‘रानी’ को महंगा पड़ा एल्विश को सपोर्ट करना, यूजर्स ने हैंग किया आलिया का ‘सिस्टमम्म’


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button