Entertainment
Manisha Koirala:मणिरत्नम से मिलकर मनीषा कोइराला को याद आए ‘बॉम्बे’ शूटिंग के दिन, कहा- घर जैसा महसूस हुआ – Manisha Koirala Reunites With Mani Ratnam For Ps2 Screening Says His Wife Helped Her During Shooting Of Bombay
मनीषा कोइराला
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मनीषा कोइराला को 90 के दशक की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में शामिल किया जाता है। अपने एक्टिंग करियर में उन्होंने अब तक कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। हिंदी के अलावा वह तमिल, तेलुगू भाषाओं की फिल्में भी कर चुकी हैं। साउथ की बॉम्बे, इंडियन और मुधालवन जैसी सुपरहिट फिल्मों में वह अपने अभिनय का जलवा दिखा चुकी हैं। हाल ही में, मनीषा कोइराला ने ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ की स्क्रीनिंग में शिरकत की है।