Entertainment

Manish Malhotra:फिल्म निर्माता की कुर्सी पर काबिज हुए मनीष मल्होत्रा, प्रोडक्शन हाउस का किया एलान – Designer Manish Malhotra Turns Producer With Stage 5 Production Kareena Kapoor Karan Johar Send Best Wishes

मनीष मल्होत्रा ने एक सफल फैशन डिजाइनर के रूप में इडंस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई है। सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर अब अपने एक और हुनर से दुनिया को रूबरू कराने को तैयार हैं। उन्होंने अब फिल्म प्रोडक्शन की दुनिया में कदम रख दिया है। जी हां, मनीष अपने प्रोडक्शन हाउस ‘स्टेज 5’ के जरिए फिल्म निर्माण में डेब्यू कर रहे हैं। इसका एलान खुद उन्होंने किया है।



मनीष ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। अपनी कंपनी का लोगो साझा करते हुए एक्टर ने लिखा है, ‘बचपन से ही मेरे मन में कपड़ों, रंग और फिल्मों के प्रति एक खास रुचि रही है। मैं कपड़े, उनकी बनावट और म्यूजिक के प्रति आकर्षित रहा। एक दिन भारतीय सिनेमा का हिस्सा बनने की लालसा के साथ मैं बचपन में हर फिल्म देखता था। कपड़ों के प्रति आकर्षण ने मुझे एक कॉस्ट्यूम डिजाइनर बनने में मदद की। और फिर कई वर्षों के बाद अब मुझे अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस शुरू करने के लिए प्रेरित किया’।



मनीष मल्होत्रा के प्रोडक्शन की दुनिया में डेब्यू करने पर करीना कपूर और करण जौहर समेत तमाम सितारों ने उन्हें बधाई दी है। मनीषा मल्होत्रा के करीबी दोस्त और निर्देशक करण जौहर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा है, ‘मनीष…तुम और आगे बढ़ो। फैशन की दुनिया में तुम मेगा अचीवर हो। फिल्में तुम्हारा जुनून है। ‘स्टेज 5’ उस जुनून का प्रमाण होगा…तुम्हारी इस यात्रा को देखने के लिए बेहद उत्साहित हूं’।

Neeyat OTT Release: ओटीटी पर रिलीज हुई विद्या बालन की मर्डर मिस्ट्री फिल्म ‘नीयत’, जानें कहां देखने को मिलेगी



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button