Sports

Manipur Violence:हिंसा प्रभावित मणिपुर के खिलाड़ियों को स्टालिन का न्योता, तमिलनाडु में कर सकते हैं ट्रेनिंग – Manipur Violence Mk Stalin Invites Violence-affected Manipur Players Can Train In Tamil Nadu

Manipur Violence MK Stalin invites violence-affected Manipur players can train in Tamil Nadu

तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन
– फोटो : ANI

विस्तार


तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने हिंसा प्रभावित मणिपुर के खिलाड़ियों को अपने राज्य में प्रशिक्षण के लिए रविवार को आमंत्रित किया। वहीं, एम के स्टालिन के बेटे और राज्य के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने मणिपुर के खिलाड़ियों को तमिलनाडु में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया। स्टालिन ने एक बयान में कहा कि मणिपुर के हालात वहां के खिलाड़ियों के लिए ‘खेलो इंडिया’ और एशियाई खेलों जैसे आयोजनों के लिए प्रशिक्षण लेने के वास्ते अनुकूल नहीं हैं।

स्टालिन ने कहा, ”मैंने युवा कल्याण और खेल विकास मंत्री उदयनिधि स्टालिन को तमिलनाडु में मणिपुर के खिलाड़ियों के लिए सभी जरूरी इंतजाम करने का निर्देश दिया है।” उदयनिधि ने खेल विभाग की ओर से ‘उच्च गुणवत्ता वाली’ सुविधाएं मुहैया कराने का आश्वासन दिया है। तमिलनाडु ‘खेलो इंडिया गेम्स’ के 2024 संस्करण की मेजबानी करेगा। स्टालिन ने कहा कि मणिपुर को ‘चैंपियन, खासकर महिला चैंपियन’ पैदा करने के लिए जाना जाता है और तमिलनाडु, राज्य के मौजूदा हालात को ‘‘गहरी चिंता और पीड़ा’’ के साथ देख रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि तमिल संस्कृति प्यार और देखभाल की भावना का अनुसरण कर रही है। उन्होंने ‘याथुम ऊरे, यावरुम केलिर’ कहावत का जिक्र किया, जिसका अर्थ है ‘हर जगह मेरी है और सभी लोग मेरे संबंधी हैं।’ 

एम के स्टालिन ने कहा कि यह कहावत तमिलनाडु में मणिपुर के खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के संबंध में उनके निर्देश का आधार बनी। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में प्रशिक्षण के इच्छुक मणिपुर के खिलाड़ी उनकी सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं या पहचान प्रमाणपत्र और प्रशिक्षण आवश्यकताओं सहित अन्य विवरण के साथ उसे ईमेल भेज सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button