Top News
Manipur Violence:मणिपुर से फोन कर घरवालों से मांग रहे मदद छात्र, तीन राज्य सरकारों ने कही यह बात – Manipur Violence Students Seeking Help From Family Members Three State Governments Said This
मणिपुर हिंसा
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
आरक्षण को लेकर मणिपुर में भड़की हिंसा के बीच वहां पढ़ रहे विभिन्न राज्यों के छात्र मदद की गुहार लगा रहे हैं। छात्र अपने-अपने घरवालों को फोन कर रहे हैं, उन्हें हिंसाग्रस्त इलाकों से बाहर निकालने की फरियाद कर रहे हैं। इस बीच, मिजोराम, नगालैंड और मेघालय सरकार ने कल सुबह तक अपने विद्यार्थियों को वहां से निकालने की बात कही है।