Top News

Manipur Violence:मणिपुर में सेना की कड़ी निगरानी, 11 जिलों में दी गई कर्फ्यू में ढील, जानिए कैसा है माहौल? – Situation Improving In Violence-hit Manipur; Curfew Relaxed In 11 Districts, Know The Details

Situation improving in violence-hit Manipur; curfew relaxed in 11 districts, know the details

मणिपुर में कर्फ्यू में ढील
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

मणिपुर के हिंसा प्रभावित इलाकों पर ड्रोन और हेलिकॉप्टरों के जरिये कड़ी नजर रखी जा रही है। फिलहाल किसी तरह की हिंसा की कोई खबर सामने नहीं आई है। इसे देखते हुए सभी 11 जिलों में कर्फ्यू में ढील दी गई है। यह जानकारी मंगलवार को अधिकारियों ने दी। 

चार घंटे की ढील

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में हिंसा की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। इससे स्पष्ट है कि राज्य की स्थिति में सुधार हो रहा है। इसलिए आज सुबह 5 बजे से चार घंटे के लिए कर्फ्यू में ढील दी गई है। अन्य नौ प्रभावित जिलों में भी इसी तरह की छूट दी जा रही है।

60 लोग मारे गए

वहीं, सोमवार को मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर राज्य में पिछले कुछ दिनों से जारी जातीय हिंसा में 60 लोग मारे गए, जबकि 231 घायल हुए और धार्मिक स्थलों सहित 1,700 घर जल गए।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button