Manipur Violence:मणिपुर में नहीं थम रही हिंसा, दो स्थानों पर रुक-रुककर हुई गोलीबारी; कोई हताहत नहीं – 2 Incidents Of Intermittent Firing In Manipur, No Casualties Reported
मणिपुर हिंसा
– फोटो : manipur violence
विस्तार
मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। दो स्थानों पर रुक-रुक कर गोलीबारी होने की घटना सामने आई है। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि पहली घटना मंगलवार शाम की है। जब सात-आठ बजे के करीब खोइजुमतंबी इलाके में दो समुदायों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी हुई। वहीं, दूसरी घटना बुधवार सुबह साढ़े चार बजे के आसपास फेलेंग के पूर्व में रिज लाइन पर हुई। बता दें, दोनों ही घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
यह है मामला
गौरतलब है, मणिपुर में 3 मई को भड़की जातीय हिंसा में अब तक करीब 120 लोगों की जान जा चुकी है और 3,000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। दरअसल, मणिपुर का मेइती समुदाय उन्हें अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मांग कर रहा है। इसके खिलाफ तीन मई को राज्य के पर्वतीय जिलों में आदिवासी एकजुटता मार्च निकाला गया, जिसके बाद राज्य में हिंसा शुरू हो गई।