Top News

Manipur Violence:मणिपुर को दहलाने की साजिश नाकाम, भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद – Manipur Violence Conspiracy To Terrorize Manipur Failed Huge Amount Of Arms And Ammunition Recovered

Manipur Violence Conspiracy to terrorize Manipur failed huge amount of arms and ammunition recovered

भारतीय सुरक्षाबल।
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार

हिंसाग्रस्त मणिपुर को दहलाने की कोशिश को भारतीय सेना और सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया। सेना, असम राइफल्स और सीएपीएफ ने एक साथ शनिवार को पूरे मणिपुर के पहाड़ी और घाटी क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान सेना ने भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया। जानकारी के मुताबिक, अभियान को और तेज किया जाएगा, ताकि लूटे गए हथियार और छिपाए गए हथियारों और गोला बारूद की बरामदगी हो सके। गृहमंत्री के चार दिनों की दौरे के बाद इसे शांति बहाली की दिशा में उठाए कदम के रूप में देखा जा रहा है।

ऑपरेशन शांति बहाल करने के लिए महत्वपूर्ण है

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सेना ने शुक्रवार को ही इसकी पूरी प्लानिंग की थी। उसके बाद शनिवार सुबह से सेना और सुरक्षाबलों के जवानों ने लूटे गए हथियार और छिपाए गए हथियारों की बरामदगी के लिए अभियान को शुरू किया। छीने गए हथियारों की बरामदगी के लिए संयुक्त रणनीति के हिस्से के रूप में, ये ऑपरेशन शांति बहाल करने के लिए महत्वपूर्ण है और यह अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा।

जंगी सामान बरामद किए हैं

जानकारी के मुताबिक, पूरे अभियान को ड्रोन और क्वाडकॉप्टरों की निगरानी में अंजाम दिया जा रहा है। अभियानों में अब तक 40 हथियार (ज्यादातर स्वचालित), मोर्टार, गोला-बारूद और अन्य जंगी सामान बरामद किए गए हैं। इन ऑपरेशनों के संचालन के दौरान, सेना और सुरक्षाबलों ने यह सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त उपाय किए गए थे कि स्थानीय लोगों को परेशान न किया जाए और व्यक्तिगत सुरक्षा और सुरक्षा बनी रहे।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button