Top News

Manipur Violence:गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक आज, मणिपुर के हालात पर होगी चर्चा – Manipur Violence All-party Meeting To Discuss Situation In State Home Minister Amit Shah Latest Update

Manipur Violence All-party meeting to discuss situation in state Home Minister Amit Shah latest update

अमित शाह, केंद्रीय गृहमंत्री।
– फोटो : संवाद

विस्तार


मणिपुर में पिछले डेढ़ महीने से जारी हिंसा और तनाव की स्थिति पर चर्चा के लिए आज सर्वदलीय बैठक होगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से यह बैठक बुलाई गई है। विपक्ष लंबे समय से सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग कर रहा था।

मणिपुर में हिंसा की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। शुक्रवार को एक बार फिर अज्ञात बंदूकधारियों ने फायरिंग की। इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है। महिलाओं का एक बड़ा समूह सेना की आवाजाही में बाधा डालकर उपद्रवियों की ढाल बन रहा है । भारतीय सेना की स्पीयर कोर ने इसकी जानकारी दी।

इंफाल पूर्व में उरंगपत/येंगांगपोकपी (वाईकेपीआई) और कांगपोकपी के इलाकों में सशस्त्र बदमाशों ने दोपहर में गोलीबारी की। हथियारबंद बदमाशों का एक समूह वाईकेपीआई से पहाड़ी की ओर इलाके में घुसा। उन्होंने उरंगपत और ग्वालताबी गांवों की ओर स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की। महिला प्रदर्शनकारियों का एक बड़ा समूह क्षेत्र में अतिरिक्त टुकड़ियों की आवाजाही में बाधा डाल रहा है। सेना ने सशस्त्र उपद्रवियों को रोकने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 पर नाकेबंदी की है।





Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button