Top News

Manipur Violence:कई पुलिस स्टेशन से हथियार लूट की खबरें, मणिपुर पुलिस को क्यों देनी पड़ गई सफाई; जानें – The Information Is Misleading To The Extent That Arms And Ammunition Were Looted: Manipur Police

The information is misleading to the extent that arms and ammunition were looted: Manipur Police

MANIPUR VIOLENCE
– फोटो : social media

विस्तार


मणिपुर में बीते कई महीनों से हिंसा जारी है। इस बीच, एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें कहा गया कि केवल घाटी के जिलों के विभिन्न पुलिस स्टेशनों और शस्त्रागारों से हथियार और गोला-बारूद लूटे गए हैं। हालांकि, मणिपुर पुलिस ने साफ कर दिया है कि पुलिस स्टेशन से हथियार लूटने की जानकारी भ्रामक है। उनका कहना है कि लूटे गए हथियार और गोला-बारूद की बरामदगी के लिए सुरक्षा बल पहाड़ी और घाटी इलाकों में लगातार छापेमारी कर रही है। 

इतने हथियार किए गए जब्त

पुलिस के अनुसार, घाटी के जिलों में 1057 हथियार और 14201 गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। वहीं, पहाड़ी जिलों में 138 हथियार और 121 गोला-बारूद जब्त किए गए। पुलिस का कहना है कि अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। 

कल दो आरोपियों को दबोचा

राज्य की पुलिस ने बताया कि शनिवार शाम न्यू कीथेल्मनबी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत गांव ए मुंगचमकोम में आतंकवादियों के साथ 5/9 जीआर और 21 एसएफ की संयुक्त टीम के बीच गोलीबारी में एक व्यक्ति (जो गैर-एसओओ संगठन का कैडर है) को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा एक और शख्स को कई हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। 






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button