Top News

Manipur Violence:इंफाल हवाईअड्डे पर फोर्स बढ़ाने के लिए मंत्रालय के संपर्क में है सीआईएसएफ; इस कारण उठाया कदम – Manipur Violence: Cisf In Talks With Mha To Increase Personnel At Imphal Airport

Manipur violence: CISF in talks with MHA to increase personnel at Imphal airport

एयरपोर्ट पर संदिग्ध लोगों की जांच करते सीआईएसएफ के जवान।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मणिपुर में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। वहां हिंसा कम होने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच, सामने आया है कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) मणिपुर में  इंफाल हवाईअड्डे पर और सुरक्षाकर्मी तैनात करने के लिए अपने मंत्रालय के संपर्क में है। बता दें कि यह सुरक्षा बल गृह मंत्रालय के अंतर्गत कार्य कर्ता है। उसकी जिम्मेदारी देशभर के औघोगिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा करना है। 

इंफाल हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी नियमित आधार पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने इंफाल हवाईअड्डे का दौरा कर रहे हैं। हालांकि अधिकारी से जब हवाईअड्डे पर सीआईएसएफ कर्मियों की वर्तमान संख्या और स्थिति और उसके आधार पर आवश्यकता वाले कर्मियों की संख्या के बारे में पूछा गया तो उन्होंने यह नहीं बताया कि अभी इस हवाईअड्डे पर कितने सुरक्षाकर्मी तैनात हैं और इसकी संख्या कितनी बढ़ाने की मांग की जा रही है। अधिकारी ने कहा कि हम आम तौर पर सुरक्षा कारणों से अपने कर्मियों की संख्या साझा नहीं करते हैं। 

इंफाल हवाईअड्डे के बाहर हुआ था प्रदर्शन

इससे पहले, इंफाल हवाईअड्डे के बाहर शनिवार को बड़ा प्रदर्शन हुआ था और प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाकर्मियों को आंसू गैस के गोले दागने पड़े थे। विरोध और हिंसा को देखते हुए हवाई अड्डे के पास शांति बनाए रखने के लिए मणिपुर सशस्त्र पुलिस और रैपिड एक्शन बटालियन के जवानों को तैनात किया गया है।






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button