Top News

Manipur Violence:आज दफनाए जाएंगे कुकी-जो समुदाय के 35 लोगों के शव, Hc ने दिया यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश – People Killed In Manipur Clashes To Be Buried On Thursday In Churachandpur

People killed in Manipur clashes to be buried on Thursday in Churachandpur

मणिपुर में हो रही हिंसा से परेशान लोग
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदाय के बीच जारी हिंसा को आज पूरे तीन महीने होने जा रहे है। अब तक राज्य में 160 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। मारे गए लोगों में से कई के शव मॉर्चुरी में रखे हैं। इनमें से आज कुकी-जो समुदाय के 35 लोगों के शवों को सामूहिक रूप से दफनाया जाएगा। इसी को लेकर मणिपुर हाईकोर्ट ने भी यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया है। 

यह है मामला

गौरतलब है, मणिपुर में अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में तीन मई को पर्वतीय जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के आयोजन के बाद झड़पें शुरू हुई थीं। राज्य में तब से अब तक कम से कम 160 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।

ITLF कर रहा आयोजन

कुकी-जो समुदाय का संगठन इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम (आईटीएलएफ) चुराचांदपुर जिले के लम्का शहर के तुईबोंग शांति मैदान में शवों को दफनाने का कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। इस दौरान संगठन ने बताया कि इस मौके पर अध्यक्ष पा जिन हाओकिप भाषण भी देंगे। 






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button