Top News

Manipur Clash:हिंसा के बाद मणिपुर की स्थिति में हो रहा सुधार, 11 जिलों में कर्फ्यू में दी गई ढील – Manipur Clash: Situation In Manipur Improving After Violence, Curfew Relaxed In 11 Districts

Manipur Clash: Situation in Manipur improving after violence, curfew relaxed in 11 districts

Manipur Clash
– फोटो : Social Media

विस्तार

मणिपुर में फैली हिंसा में अबतक 60 लोगों की मौत हो गई है तो वहीं हजारों की संख्या में लोग बेघर हो चुके हैं। अधिकारियों के अनुसार राज्य में हिंसा का कहर कम होता दिख रहा है। पिछले दो दिनों से किसी के भी हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है। 

राज्य की मौजूदा स्थिति को देखते हुए 11 जिलो में कर्फ्यू में ढील दी गई है। इन जिलों में इंफाल पश्चिम, बिष्णुपुर, चुराचांदपुर और जिरिबाम शामिल है जहां सुबह के पांच बजे से छह घंटे के लिए कर्फ्यू में छूट दी गई है। मंगलवार को इन क्षेत्रों में चार घंटों के लिए कर्फ्यू में छूट दी गई थी। 

अधिकारियों ने बताया कि चुराचांदपुर से 2,500 से भी अधिक और सीमा क्षेत्र वाले मोरेह से 500 फंसे लोगों को निकालकर मंगलवार को इंफाल लाया गया था।

सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री सपम रंजन सिंह ने मंगलवार रात संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा- “4000 लोगों को हिंसाग्रस्त क्षेत्रों से निकालकर सुरक्षित कैंप में पहुंचाया गया है। यहां लोगों को नियमित स्वास्थ्य चिकित्सा और मनोवैज्ञानिक से परामर्श करने की भी सुविधा दी जा रही है। वहीं 26,000 लोगों को अन्य सुरक्षित स्थानों में भेजा गया है और उनमें से अधिकतर अपने रिश्तेदारों के घर शरण ली है।”



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button