Manipur Clash:मणिपुर हिंसा पर शशि थरूर का भाजपा पर वार, राज्य में राष्ट्रपति शासन लाने की मांग – Manipur Clash: Shashi Tharoor Attacks Bjp On Manipur Violence, Demands President’s Rule In The State
Shashi Tharoor
– फोटो : Social Media
विस्तार
कांग्रेस वरिष्ठ नेता शशि थरुर ने मणिपुर में चल रहे हिंसा को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए राज्य में राष्ट्रपति शासन लाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मणिपुर की जनता भाजपा को फिर से सत्ता में लाकर घोर विश्वासघात महसूस कर रही है।
थरूर ने ट्विटर पर लिखा- “मणिपुर हिंसा को देखते हुए अब लोगों को खुद से पूछना चाहिए कि उनसे जिस सुशासन का वादा किया गया था, उसका क्या हुआ?”
उन्होंने आगे कहा- “मणिपुर की जनता भातपा को सत्ता में लाने के एक साल बाद ही विश्वासघात महसूस कर रही है। यहां राष्ट्रपति शासन का समय है, क्योंकि राज्य सरकार इन परिस्थितियों के लिए फिलहाल तैयार नहीं है।”
बता दें किमणिपुर में चल रही ये हिंसा मैतेई समुदाय को अनुसूचित जनजाति श्रेणी में शामिल करने के प्रस्ताव पर शुरू हुई थी। इस हिंसा के दौरान मरने वालों की संख्या शनिवार को बढ़कर 55 के करीब हो गई । हिंसाग्रस्त क्षेत्रों से स्थानीय लोगों को बाहर निकालकर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।