Top News

Manipur Clash:मणिपुर में भाजपा नेताओं के घरों को निशाना बना रहे प्रदर्शनकारी, सेना से हुई मुठभेड़ – Manipur Clash: Protesters Targeting Houses Of Bjp Leaders In Manipur, Encounter With Army

Manipur Clash: Protesters targeting houses of BJP leaders in Manipur, encounter with army

Manipur Clash
– फोटो : Social Media

विस्तार

मणिपुर में हिंसा की घटनाएं लगातार जारी हैं। शुक्रवार रात को यहां विद्रोहियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई झड़प में दो लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि झड़प के दौरान भीड़ ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं के घरों को भी जलाने की कोशिश की गई। 

मणिपुर के विष्णुपुर जिले के क्वाकटा और चुराचांदपुर जिले के कंगवई से पूरी रात गोलीबारी की खबर सामने आई है। अधिकारियों के अनुसार पश्चिमी इंफाल के इरिंगबाग पुलिस थाने में लूट और विधायक बिस्वजीत के घर में भी आग लगाने की कोशिश की गई। 

प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए सेना, असम राइफल्स और मणिपुर रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) ने इंफाल में आधी रात तक संयुक्त मार्च निकाला। उन्होंने बताया कि लगभग एक हजार की भीड़ ने महल परिसर के पास स्थित इमारतों में आग लगाने की कोशिश की थी। 





Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button