Top News

Manipur:हिंसा के चलते मणिपुर से पलायन शुरू, हमले के बाद 1100 से ज्यादा लोग असम पहुंचे – Manipur Violance Cause Migration In Assam More Then 1100 People Reach Cachar

manipur violance cause migration in assam more then 1100 people reach cachar

मणिपुर हिंसा
– फोटो : ANI

विस्तार

मणिपुर में हिंसा के चलते बड़ी संख्या में लोगों का राज्य से पलायन हो रहा है। 1100 से ज्यादा मणिपुर के जिरिबाम जिले और इसके आसपास के इलाकों से सीमा पार कर असम के चाचर जिले पहुंचे हैं। पलायन करने वाले अधिकतर प्रवासी मणिपुर के कुकी समुदाय के हैं। इन लोगों को डर है कि उनके घरों पर हमला हो सकता है। दरअसल गुरुवार की रात कुछ लोगों ने पीड़ितों के घर पर हमला किया था, जिसके बाद डर कर कुकी समुदाय के लोग असम पहुंच गए हैं। 

हमले के बाद छोड़ा अपना घर

पलायन कर असम पहुंचने वाले लोगों ने बताया कि ‘गुरुवार रात करीब 10 बजे उन्हें शोर सुनाई दिया, जिसके बाद उन्हें अहसास हुआ कि उन पर हमला हुआ है। इस दौरान पथराव हुआ और हमें धमकी दी गई।’ असम पहुंचने वाले 24 वर्षीय वैकी खोंगसाई नामक युवती ने बताया कि वह अपने परिजनों के साथ अपना घर छोड़ आए हैं। वैकी ने बताया कि गुरुवार की सुबह मैती और कुकी समुदाय के बीच शांति वार्ता हुई थी और दोनों समुदायों ने एक दूसरे को सुरक्षा का वादा किया था। हालांकि रात में उन्हें पता चला कि यह एक झूठा समझौता था। 

सेना हालात नियंत्रित करने की कर रही कोशिश

खोंगसाई ने बताया कि सेना हालात को काबू करने की कोशिश कर रही है लेकिन अभी भी डर का माहौल है और इसी वजह से वह कुछ समय के लिए अपने घर छोड़कर असम पहुंचे हैं। उसने कहा कि जब तक वहां सेना हैं हम सुरक्षित हैं लेकिन ऐसा नहीं कहा जा सकता कि सेना हर समय हमारी रक्षा करेगी। यही वजह है कि आधी रात को हम लोग असम की सीमा पारकर यहां पहुंच गए। 



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button