Manipur:सीएम बीरेन सिंह के दौरे से पहले भीड़ ने कार्यक्रम स्थल को फूंका, क्षेत्र में तनाव – Mob Vandalises, Sets On Fire Cm n Biren Singh Program Venue
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह (फाइल फोटो)।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मणिपुर के चुराचांदपुर जिले के न्यू लमका में मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के दौरे से एक दिन पहले भीड़ ने कार्यक्रम स्थल पर तोड़फोड़ की और आग लगा दी। पुलिस ने बताया कि गुरुवार रात करीब नौ बजे अनियंत्रित भीड़ ने इस घटना को अंजाम दिया। हालांकि, स्थानीय पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और भीड़ को तितर-बितर कर दिया, लेकिन आगजनी की घटना से कार्यक्रम स्थल को नुकसान पहुंचा है।
इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति हो गई है। पुलिस ने जिले में सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस ने कहा कि गुस्साई भीड़ ने न्यू लमका के पीटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में नए स्थापित ओपन जिम को आंशिक रूप से आग के हवाले कर दिया, जिसका उद्घाटन बीरेन सिंह शुक्रवार दोपहर में करने वाले हैं।
ओपन जिम के उद्घाटन के अलावा बीरेन सिंह का सद्भावना मंडप में स्थानीय लोगों द्वारा आयोजित एक अन्य समारोह में भी भाग लेने का कार्यक्रम है। दरअसल, स्वदेशी जनजाति नेताओं के मंच ने सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक पूरा चुराचांदपुर बंद का आह्वान किया था, इसी बीच भीड़ उग्र हो गई और सीएम के कार्यक्रम स्थल पर हमला कर दिया।