Manipur:शांति के लिए सामाजिक संगठनों से मुलाकात कर रहे अमित शाह, सैन्य अधिकारियों के साथ भी करेंगे बैठक – Amit Shah Manipur Visit News And Updates, He Meets With Different Civil Society Organisations In Imphal
गृहमंत्री अमित शाह
– फोटो : PTI
विस्तार
हिंसाग्रस्त मणिपुर में अमित शाह के दौरे से पहले कई घटनाएं सामने आई थीं। सोमवार रात इंफाल पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह और मंत्रियों, वरिष्ठ नेताओं और अधिकारियों के साथ बैठक की। मणिपुर में शांति हो इसके लिए खुद अमित शाह सामाजिक संगठनों से मुलाकात कर रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर के इंफाल में विभिन्न नागरिक समाज संगठनों के प्रतिनिधिमंडलों के साथ मुलाकात की।
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah meets with the delegations of the different Civil Society Organisations in Imphal, #Manipur pic.twitter.com/KXUNbDWtPj
— ANI (@ANI) May 30, 2023
महिला प्रतिनिधिमंडल से मिले अमित शाह
मणिपुर में हिंसा को लेकर महिला प्रतिनिधिमंडल ने इंफाल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।
#WATCH | A woman delegation meets Union Home Minister Amit Shah in Imphal, Manipur. pic.twitter.com/akYDVwWFJC