Top News

Manipur:महिलाओं की भीड़ ने घरों, स्कूलों में लगाई आग; मणिपुर घटना में Rss नेता ने दर्ज कराई शिकायत – Manipur Women Mob Burnt Abandons Houses School Churachandpur Fir In Rss Leader Involvement Post

manipur women mob burnt abandons houses school churachandpur fir in rss leader involvement post

मणिपुर में भीड़ ने लगाई घरों में आग
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


मणिपुर में हिंसा की आग थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामले में महिलाओं की एक भीड़ ने खाली छोड़े गए घरों और स्कूलों में आग लगा दी। इस दौरान फायरिंग और बम विस्फोट भी किए गए। भीड़ ने बीएसएफ के वाहन को भी छीनने की कोशिश की। घटना चुराचांद पुर जिले के तोरबंग बाजार की है। पुलिस ने बताया कि लोगों की भीड़ ने, जिसका नेतृत्व सैकड़ों महिलाएं कर रहीं थी, कम से कम 10 घरों में आग लगा दी।  

महिलाओं की भीड़ ने लगाई घरों में आग

भीड़ की तरफ से इस दौरान कई राउंड फायरिंग भी की गई और देसी बमों से विस्फोट किए गए। भीड़ ने तोरबंग  बाजार स्थित चिल्ड्रेन ट्रेजर हाई स्कूल को भी आग के हवाले कर दिया। एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि सैकड़ों महिलाओं के नेतृत्व में लोगों की भीड़ ने हमले किए। महिलाओं को ढाल की तरह इस्तेमाल किया गया था। भीड़ ने बीएसएफ के जवानों से वाहन छीनने की कोशिश की लेकिन जवानों और स्थानीय लोगों ने फायरिंग कर भीड़ के प्रयास को विफल कर दिया। 

ये भी पढ़ें- Manipur Violence: महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने के आरोपियों पर कार्रवाई; 11 दिन की पुलिस हिरासत में भेजे गए






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button