Top News

Manipur:मणिपुर भाजपा में संकट की अटकलों को Cm ने किया खारिज, कहा- पार्टी में सबकुछ ठीक है – Manipur Cm Dismisses Speculations Of Crisis In Manipur Bjp Says Everything Is Fine In Party

Manipur CM dismisses speculations of crisis in Manipur BJP says everything is fine in party

मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह (फाइल फोटो)
– फोटो : Facebook

विस्तार

मणिपुर भाजपा में खटपट होने की अटकलों को मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने सिरे से खारिज कर दिया है। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा में कोई संकट नहीं है। तीन विधायकों के प्रशासनिक पदों से हुए इस्तीफे के कारण मणिपुर में बैठक बुलाई गई थी। बैठक के बाद उन्होंने कहा कि पार्टी में सब कुछ सही है।

मणिपुर भाजपा में संकट छाने की अटकलों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि एक मंत्री इंदौर गए हुए हैं, उसके लिए उन्होंने मुझसे छुट्टी ली है। तीन विधायकों का दिल्ली में इलाज चल रहा है। बस इतना है। पार्टी में कोई संकट नहीं है, बाकी विधायकों ने बैठकों में भाग लिया है।

इन विधायकों ने दिया इस्तीफा

भाजपा के विधायक पाओनम ब्रोजेन ने गुरुवार को प्रशासनिक पद से इस्तीफा दे दिया था। ब्रोजेन इस्तीफा देने वाली तीसरी विधायक हैं। उन्होंने पद छोड़ने के पीछे व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया है। ब्रोजेन मणिपुर डेवलपमेंट सोसाइटी की अध्यक्ष थीं। इसके पहले सोमवार को भाजपा विधायक करम श्याम ने पर्यटन निगम मणिपुर लिमिटेड के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, पद छोड़ते हुए उन्होंने शिकायत की, उनका कहना है कि उन्हें कोई जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई। वहीं, मुख्यमंत्री के सलाहकार रहे विधायक थोकचोम राधेश्याम ने भी शिकायत करते हुए 8 अप्रैल को पद से इस्तीफा दे दिया था।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button