मनीष पॉल अभिनेता होने के साथ-साथ शानदार होस्ट भी हैं। उन्होंने अपने करियर का लंबा वक्त टीवी शो और अवॉर्ड शो को होस्ट करने में बिताया है। कई बार अवॉर्ड शो में वह सेलेब्स को रोस्ट करते नजर आते हैं। मगर, एक बार एक समारोह के दौरान अभिनेता अक्षय कुमार के साथ उनका अनुभव काफी अलग रहा। मनीष पॉल के मुताबिक खिलाड़ी उनके ऊपर भड़क उठे थे। हाल ही में उन्होंने वह अनुभव साझा किया है।
हाल ही में एक बातचीत के दौरान मनीष पॉल ने वह घटना साझा की, जो आज भी उनके दिमाग में बैठी है। उन्होंने बताया कि शो के दौरान अक्षय कुमार उनके ऊपर चिल्लाने लगे थे, यह स्थिति उनके लिए काफी शर्मिंदगी वाली थी, लेकिन उन्होंने किसी तरह इसे संभाला।
हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान मनीष पॉल से किसी सेलिब्रिटी के साथ फनी स्टोरी के बारे में पूछा गया। इस पर मनीष ने उस समय का जिक्र किया, जब उन्होंने फिल्म अवॉर्ड्स होस्ट करना शुरू ही किया था। उन्होंने बताया कि अक्षय कुमार स्टेज से उतर रहे थे। तभी मनीष ने उनसे एक सवाल पूछ लिया इस पर खिलाड़ी उन पर चिल्ला पड़े और चुप रहने को कहा।
Bigg Boss OTT 2: सलमान खान ने खोल दी मनीषा रानी की पोल, वीडियो दिखा जमकर लगाई क्लास
मनीष ने बताया कि वह अक्षय के पीछे-पीछे उनकी सीट तक चले गए, तब भी जब उनके डायरेक्टर उन्हें ऐसा न करने की चेतावनी दे रहे थे। मनीष ने आगे बताया, ‘मैंने उनसे कहा कि उन्होंने मेरी मां के सामने किस तरह मेरा अपमान किया। मैं उनसे सिर्फ अभिनय के टिप्स मांग रहा था। इसके बाद हमारी बातचीत दूसरे स्तर पर चली गई’। मनीष ने कहा कि वह एक मजेदार वक्त था। बाद में अक्षय कुमार ने भी उन्हें उनके ह्यूमर के लिए बधाई दी। खिलाड़ी ने उनसे यह भी कहा कि वह सिर्फ उनके साथ मजाक कर रहे थे’।
Arshad Warsi: इंडस्ट्री में 30 साल पूरे होने पर अरशद को आई सर्किट की याद, बोले- अगर फिल्म नहीं होती तो रोल…