Entertainment

Mani Ratnam:’यह जाल नहीं मेरी इच्छा है..’ पोन्नियिन सेल्वन फ्रैंचाइजी के पैन इंडिया होने पर मणिरत्नम की दो टू – Ponniyin Selvan 2 Director Maniratnam Talked About Pan India Fim Ps 2 Franchise Aishwarya Rai Starrer Movie

मणिरत्नम की बहुचर्चित फिल्मों में से एक पोन्नियन सेल्वन 2 इस हफ्ते 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म का फैंस और मेकर्स दोनों को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म को लेकर पहले से ही लोगों के बीच काफी बज बना हुआ है। फिल्म तमिल, तेलुग, मलयालम और हिंदी समेत कई भाषाओं में रिलीज होगी। जिसको लेकर मणिरत्नम ने खुलकर बातचीत की है। उन्होंने बताया कि आज के समय में क्या फिल्मों को पैन इंडिया बनाता है। उन्होंने कहा है कि पैन इंडिया फिल्मों को ट्रैप नहीं बल्कि एक ऑप्शन के रूप में देखना चाहिए। 



हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मणिरत्नम से पूछा गया कि आज के समय में फिल्मों को पैन इंडिया क्या चीज बनाती है। इस बात को हाईलाइट करते हुए कि कोई भी फिल्म निर्माता या अभिनेताओं को इस तरह की फिल्में बनाने के लिए मजबूर नहीं करता है। मणिरत्नम ने कहा कि पैन इंडिया फिल्म करना एक ऑप्शन होना चाहिए। उन्होंने कहा, हम चंद्रलेखा के बाद से पैन इंडिया फिल्में बना रहे हैं, लेकिन उन फिल्मों को कभी भी पैन इंडिया नहीं कहा जाता था।

इसे भी पढ़ें- Bhumika Chawla: कपिल शर्मा के शो में भूमिका को नहीं बुलाया गया? नाराज एक्ट्रेस बोलीं- मैं भी ईगो वाली हूं


मणिरत्नम ने आगे कहा कि हमने इस तरह की फिल्मों को बहुत पहले ही स्वीकार कर लिया था, जबकि उत्तर के बाकी हिस्सों ने साउथ फिल्मों को देखना, सराहना करना, प्रोत्साहित करना और उन्हें विकसित करना बहुत बाद में सीखा। यह हमारे आगे बढ़ने का एक हिस्सा है और कांतारा जैसी फिल्मों को रीजनल भाषा में देखना, संस्कृति के बारे में बात करना और इसको बेहतर प्रदर्शन करते हुए देखना हेल्दी है।


उन्होंने आगे कहा कि कोई भी निर्देशक या अभिनेता को एक तरह की फिल्म बनाने के लिए मजबूर नहीं कर रहा है। अगर हम ऐसा करना शुरू कर दें, तो यह हमें बेकार कर देगा। अलग तरह की फिल्में बनाने से हम निखरते हैं, ऐसे में पैन इंडिया फिल्में एक ट्रैप नहीं बल्कि ऑप्शन हैं। 


पीएस 1 की तरह पीएस 2 को भी मुख्य रूप से तमिल के साथ हिंदी में भी रिलीज किया जा रहा है। इस फिल्म के प्रमोशन के लिए हाल ही में टीम दिल्ली और मुंबई में थी। फिल्म के स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें ऐश्वर्या राय के अलावा कार्ति, त्रिशा और विक्रम आदि मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म के पहले पार्ट ने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button