Sports
Malaysia Masters Badminton:मलेशिया मास्टर्स के क्वार्टर-फाइनल में पहुंचीं पीवी सिंधू, प्रणय भी अंतिम-आठ में – Pv Sindhu, Hs Prannoy, Kidambi Srikanth Enters Quarterfinals Of Malaysia Masters
पीवी सिंधु और एचएस प्रणय
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारत के स्टार शटलर पीवी सिंधू और एचएस प्रणय ने मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन के क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। गुरुवार को दो बार की ओलंपिक पदक विजेता और छठी वरीयता प्राप्त पीवी सिंधू ने जापान की आया ओहोरी को सीधे गेम में 21-16,21-11 से मात दी। यह मुकाबला 40 मिनट तक चला। सिंधू और ओहोरी के बीच अब तक 12 मुकाबले खेले गए हैं और उन सभी में सिंधू ने ओहोरी को हराया है। क्वार्टर-फाइनल में सिंधू चीन की यी मान हांग से भिड़ेंगी।