बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर आए दिन चर्चा में रहती हैं। अभिनेत्री को अक्सर अर्जुन कपूर के साथ क्वालिटी टाइम बिताते स्पॉट किया जाता है। मलाइका और अर्जुन कपूर एक दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे हैं, लेकिन दोनों के बीच काफी लंबा एज गैप है। कपल के बीच 12 साल का अंतर है, जिसे लेकर दोनों अक्सर ट्रोल होते रहते हैं। मगर दोनों के प्यार पर इसका कोई असर नहीं पड़ता है और कपल आए दिन रोमांटिक अंदाज में दिखाई देते हैं।
इस बीच मलाइका अपनी एक पुराने वीडियो को लेकर काफी चर्चा में हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर अभिनेत्री का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस अपने एक्स हसबैंड अरबाज खान के साथ साजिद खान के चैट में शो नजर आ रही हैं। साजिद उनसे पूछते हैं कि अरबाज उनसे उम्र में दो साल छोटे हैं तो ऐसे में वे कैसा महसूस करती हैं। इस पर मलाइका उन्हें जवाब देती हैं कि यह उन्हें अच्छा लगता है।
वीडियो सामने आने के बाद लोग हैरान हो गए है कि अरबाज खान की उम्र 55 साल है, तो ऐसे में सवाल यह है कि अगर मलाइका अरबाज से दो साल बड़ी हैं तो इस हिसाब से तो उनकी उम्र 57 साल है। हालांकि, सोशल मीडिया पर अभिनेत्री की उम्र 49 साल बताई जा रही है, जहां मलाइका के उम्र को लेकर लोगों के मन में कंफ्यूजन बना हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया यूजर उनकी खूबसूरती को लेकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘अगर यह 57 साल की हैं तो ओह माई वाव ये हॉट हैं।’
एक दूसरे शख्स ने कमेंट किया, ‘तो ये 57 की हैं, मैं एज शेमिंग नहीं कर रही,लेकिन मैं कंफ्यूज हूं कि आखिर ये इस उम्र में इतनी फिट कैसे हैं? गूगल पर 49 था तो मैंने सोचा की 55 का होने के बाद मुश्किल होती होगी फिट रहने में आधार कार्ड निकलवाओ इनका, इतनी फिट।’
एक और यूजर ने कमेंट किया, ‘डैम! 57 के हिसाब से ये बहुत अच्छी हैं.. कोई 30 साल के बच्चे को उनके लिए पैसे दे सकती है… और खुद को इतना फिट और दृढ़ रखने के लिए कि एक 30 साल का लड़का उससे इंट्रेंस्ड हो जाता है और उससे प्यार करता है उसे हर जगह एक ट्रॉफी की तरह दिखाओ !!!!! यू गो वुमेन…मोर पावर टू यू।’
यह भी पढ़ें- Harish Pengan: मलयालम अभिनेता हरीश पेंगन का 49 वर्ष की उम्र में निधन, टोविनो थॉमस ने व्यक्त किया शोक