Top News
Maharastra Ncp Crisis का असर बिहार पर? पार्टी में फूट रोकने के लिए नीतीश कुमार क्या करेंगे ? – Effect Of Maharastra Ncp Crisis On Bihar? What Will Nitish Kumar Do To Stop The Split In The Party?
क्या महाराष्ट्र में एनसीपी के दो फाड़ होने जैसी घटना बिहार में भी दोहराई जा सकती है? क्या होगा जेडीयू-आरजेडी में विलय? JDU में टूट की खबर आखिर क्यों चल रही हैजबसे शरद पवार की पार्टी टूटी है, तभी से इस बात को लेकर चर्चा काफी गर्म है। बीजेपी ने इस बात को हवा दी कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू में फूट पड़ रही है। इसके बाद नीतीश कुमार ने अपने सभी विधायकों और सांसदों के साथ मीटिंग भी की। ऐसे में खबर आ रही है कि बिहार में सियासी सरगर्मी तो है, लेकिन मामला असल में कुछ अलग ही है।