Top News

Maharashtra:mva में सीट बंटवारे के लिए सबसे पहले कांग्रेस ने उठाई आवाज, कहा- योग्यता के आधार पर हो हिस्सेदारी – Maharashtra Congress Chief Said Seat-sharing Should Be On Basis Of Merit

Maharashtra Congress chief SAID Seat-sharing should be on basis of merit

नाना पटोले।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

विधानसभा और लोकसभा के आगामी चुनावों को लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में लग गई हैं। विपक्षी पार्टियों का एकमात्र उद्देश्य भाजपा को हराना है। इसी को लेकर महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमिटी की विस्तारित कार्यकारिणी बैठक हुई, जिसमें विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान राज्य कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने उम्मीदवारों की योग्यता के अनुसार सीटों के बंटवारे पर जोर दिया। 

एक रिपोर्ट के अनुसार, बताया जा रहा था कि महाविकास आघाड़ी (MVA) की तीनों पार्टियों (कांग्रेस, एनसीपी, ठाकरे गुट की यूबीटी) ने 16-16-16 सीटों पर चुनाव लड़ने का अघोषित समझौता किया है। हालांकि अजित पवार ने इस तरह के किसी फॉर्मूले की बात को नकार दिया है।

महाविकास आघाडी के रूप में एकसाथ चुनाव लड़ने के लिए सीटों का बंटवारा योग्यता के आधार पर करने की मांग की गई। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि हर सीट का गहन अध्ययन किया जाएगा और उसी आधार पर सीटों के बंटवारे पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का संकल्प भाजपा को हराना है और इसी मकसद को ध्यान में रखते हुए सीटों के बंटवारे को फाइनल किया जाएगा। 



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button