Top News

Maharashtra:’83 वर्षीय योद्धा अकेले लड़ रहा,’ शरद पवार के आवास के बाहर पोस्टर के साथ दिखे समर्थक – Maharashtra: ’83-year-old Warrior Fighting Alone’ Supporters Seen Outside Sharad Pawar’s Residence With Poster

Maharashtra: '83-year-old warrior fighting alone' supporters seen outside Sharad Pawar's residence with poster

शरद पवार के आवास के बाहर पोस्टर के साथ दिखे समर्थक
– फोटो : Social Media

विस्तार


राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार के आवास के बाहर उनके समर्थकों की भीड़ जुटी। समर्थकों का यह जमावड़ा उनके और उनके भतीजे अजित पवार द्वारा शक्ति प्रदर्शन बैठकों के कुछ घंटे पहले लगा था। अजित हाल ही में भाजपा-शिंदे सरकार में शामिल हुए हैं। 

शरद पवार और अजित पवार दोनों ने ही बुधवार को पार्टी की मीटिंग बुलाई है। जहां शरद पवार ने दक्षिण मुंबई के अश्वन्तराव चव्हाण केंद्र तो अजित पवार ने उपनगरीय बांद्रा के भुजबल नॉलेज सिटी में अपनी मीटिंग रखी है। दक्षिण मुंबई में शरद पवार के आवास सिल्वर ओक के बाहर पार्टी के कुछ कार्यकर्ता हाथों में पोस्टर लेकर खड़े थे, जिसमें लिखा था, ’83 वर्षीय योद्धा अकेले युद्ध लड़ रहा है।’ दूसरी तरफ अजित पवार के भी समर्थक उनके आधिकारिक आवास के बाहर इकट्ठा हुए। 

अजित पवार के एक समर्थक ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम दादा (अजित पवार) के कट्टर समर्थक हैं। हम बारामति से यहां आए हैं।’ विधायक अनिल पाटिल ने 53 में से 40 विधायकों का अजित पवार के साथ होने का दावा किया है। अजित पवार, चगन भुजबल, दिलीप वाल्से औऔर हसन मुश्रीफ समेत आठ विधायकों के एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल होने के बाद शरद पवार और अजित पवार गुट के सभी विधायकों की यह पहली बैठक होगी। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button