Maharashtra Politics:’मैं भाजपा की हूं, Bjp मेरी पार्टी नहीं’, महाराष्ट्र की पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे का बयान – Maharashtra Politics Ex-minister Pankaja Munde I Belong To Bjp But It Is Not My Party Latest News Update
पंकजा मुंडे और प्रीतम मुंडे।
– फोटो : Social Media
विस्तार
महाराष्ट्र की पूर्व मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय सचिव पंकजा मुंडे ने गुरुवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि वह भाजपा की हैं, लेकिन भाजपा उनकी पार्टी नहीं है। दिवंगत भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद से चर्चा से दूर हैं। वह 2014 से 2019 के बीच देवेंद्र फडणवीस सरकार में मंत्री थीं।
एक कार्यक्रम में पंकजा मुंडे ने कहा कि भाजपा बड़ी पार्टी है, लेकिन वह उनकी नहीं है। उन्होंने महादेव जानकर नीत राष्ट्रीय समाज पक्ष (आरएसपी) का हवाला देते हुए कहा कि मैं भाजपा की हूं। अगर मुझे मेरे पिता से कोई समस्या है तो मैं अपने भाई के घर जाऊंगी। गोपीनाथ मुंडे के करीबी रहे जानकर ने कहा कि मेरी बहन की पार्टी की वजह से हमारे समुदाय को लाभ नहीं मिलेगा, क्योंकि रिमोट कंट्रोल किसी और के पास होगा।
यह भी पढ़ें- Maharashtra: शिंदे से मिलने पहुंचे शरद पवार; मख्यमंत्री ने जयशंकर को पत्र लिखकर कही यह बात