Top News
Maharashtra Politics:मराठा सरदार शरद पवार ने क्या दबे पांव भाजपा को दे दी राजनीतिक चुनौती? – Did Maratha Sardar Sharad Pawar Give A Political Challenge To The Bjp
शरद पवार (फाइल)
– फोटो : पीटीआई
विस्तार
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र की राजनीति के ठहरे हुए पानी में कंकड़ फेंककर हलचल पैदा कर दी थी। अब उस हलचल को वह अपने कंकड़ फेंकने के अंदाज में समेट रहे हैं। राजनीति के ककहरे में माहिर छगन भुजबल खुलकर नहीं बता पा रहे हैं कि आखिर पवार साहब ने घोषणा क्यों की थी और क्यों इस्तीफा वापस लेने का ऐलान कर रहे हैं। लेकिन महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और राजनीति के एक और दिग्गज का कहना है कि शरद पवार ने एनसीपी को तोड़ने का सपना देखने वालों को खुली चुनौती दे दी है। कोई कह रहा है कि शरद पवार ने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को राजनीति का पहाड़ा पढ़ाया है।