Maharashtra News:अजित पवार ने नरेंद्र राणे को बनाया मुंबई अध्यक्ष, दीपक मनकर को मिली पुणे की कमान – Maharashtra Political Update Ncp Crisis Ajit Pawar Sharad Pawar Eknath Shinde Devendra Fadnavis News In Hindi
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
मुंबई में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सीएम एकनाथ शिंदे के आवास पर बैठक की, जो देर रात तक चली। बैठक खत्म होने के बाद फडणवीस को सीएम के आवास से रवाना हो गए।
NCP Crisis
– फोटो : Social Media
विस्तार
महाराष्ट्र की राजनीति इन दिनों गरमाई हुई है। शरद पवार से अलग हुए अजित पवार ने 24 साल पुरानी एनसीपी और उसके चुनाव चिन्ह पर दावा पेश किया है। अजित पवार ने मुंबई और पुणे अध्यक्ष की नियुक्ति की है।
पार्टी के एक नेता ने बताया कि अजित पवार गुट ने गुरुवार को नरेंद्र राणे को मुंबई एनसीपी का अध्यक्ष घोषित किया है। इसी के साथ उन्होंने दीपक मनकर को भी पुणे अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। प्रशांत जगताप पहले से एनसीपी के पुणे अध्यक्ष हैं। बावजूद इसके अजित गुट ने नए पदाधिकारी की घोषणा की है।