Top News
Maharashtra Corona:महाराष्ट्र में कोरोना ने ली नौ लोगों की जान, 1100 से अधिक नए मामले सामने आए – Maharashtra Corona Updates 9 Died Over 1100 New Cases Found Know All About Covid19 Outbreak
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1100 से अधिक मामले सामने आए हैं। बड़ी बात यह भी है कि संक्रमण की वजह से नौ लोगों की मौत भी हुई है। राज्य में 1115 नए मामलों के साथ अब एक्टिव केस यानी सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 5421 हो गई है।