Maharashtra:शिवसेना नेता अनिल परब समेत पांच के खिलाफ मामला दर्ज, सरकारी कर्मचारी से हाथापाई का आरोप – Maharashtra Case Against Shiv Sena Ubt Leader Anil Parab Include Five Supporter Bmc
शिवसेना नेता अनिल परब
– फोटो : facebook.com/AnilDattatrayParab
विस्तार
मुंबई पुलिस ने शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता अनिल परब समेत पांच समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शिवसेना नेता अनिल परब पर आरोप है कि उन्होंने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर सरकारी कर्मचारी के साथ हाथापाई की थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि अनिल परब के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में ईडी भी जांच कर रही है।
क्या है मामला
वकोला पुलिस ने बताया कि अनिल परब और अन्य शिवसेना नेताओं ने बीएमसी के एच-ईस्ट वार्ड में सोमवार को मोर्चा निकाला था। दरअसल बीते हफ्ते बीएमसी ने कार्रवाई करते हुए मुंबई के उप-नगर बांद्रा में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के पार्टी कार्यालय का अवैध हिस्सा ढहा दिया था। इसी कार्रवाई के विरोध में अनिल परब समेत अन्य शिवसेना नेता बीएमसी कार्यालय पहुंचे थे। शिवसेना नेताओं ने शिवसेना ऑफिस को ढहाने वाली अधिकारी स्वपना क्षीरसागर को बुलाने की मांग की थी।
ये भी पढ़ें- ‘ज्यादा से ज्यादा गोली मार देंगे’: राउत का आरोप- ठाकरे परिवार की सुरक्षा छिनी, शिवसेना बोली- झूठ तो न बोलें