Top News

Maharashtra:शिंदे सरकार के विज्ञापन में बालासाहेब की तस्वीर गायब, संजय राउत बोले- यह मोदी-शाह की शिवसेना है – Maharashtra: Balasaheb’s Photo Missing In Shiv Sena Advertisement, Sanjay Raut Said – It Is Modi-shah’s Party

Maharashtra: Balasaheb's photo missing in Shiv Sena advertisement, Sanjay Raut said - it is Modi-Shah's party

संजय राउत
– फोटो : Social Media

विस्तार

महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे गुट वाली शिवसेना ने मंगलवार को विभिन्न अखबारों में एक विज्ञापन जारी किया। इस विज्ञापन में शीर्षक भारत के लिए मोदी, महाराष्ट्र के लिए शिंदे का हवाला देते हुए एकनाथ शिंदे को भाजपा के देवेंद्र फडणवीस से अधिक तरजीह दी गई है। 

विज्ञापन में संस्थापक बाला साहेब ठाकरे की तस्वीर गायब

इस विज्ञापन को देखते हुए शिवसेना (यूबीटी) के संजय राउत ने इसे मोदी-शाह की शिवसेना बताई है। विज्ञापन में शिवसेना का चिंन्ह धनुष और बाण के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे की तस्वीर लगी है। हालांकि, इस विज्ञापन में शिवसेना के संस्थापक स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे की तस्वीर नहीं थी। 

इस विज्ञापन के आंकड़े बता रहे हैं कि मुख्यमंत्री की कुर्सी में 26.1 फीसदी महाराष्ट्र के लोग एकनाथ शिंदे तो वहीं 23.2 फीसदी लोग देवेंद्र पडणवीस को देखना चाहते हैं। इस बात को ठुरकाया नहीं जा सकता है कि महाराष्ट्र के 49.3 फीसदी लोग भाजपा और शिवसेना गठबंधन वाली सरकार को देखना चाहते हैं। 





Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button