Top News

Maharashtra:शरद पवार के इस्तीफे के बाद कौन होगा अगला अध्यक्ष? अजित पवार के घर एनसीपी नेताओं की अहम बैठक – Maharashtra Sharad Pawar Resignation After Ncp Leaders Meeting In Ajit Pawar House News Updates

Maharashtra sharad pawar resignation after ncp leaders meeting in ajit pawar house news updates

शरद पवार और अजित पवार (फाइल फोटो)
– फोटो : ANI

विस्तार

महाराष्ट्र की राजनीति के धुरंधर नेता शरद पवार के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद बुधवार को अजित पवार के घर एनसीपी नेताओं की अहम बैठक हो रही है। इस बैठक में एनसीपी के वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। यह बैठक ऐसे समय हो रही है, जब इस बात को लेकर कयास लग रहे हैं कि शरद पवार के इस्तीफे के बाद एनसीपी की कमान कौन संभालेगा। 

शरद पवार ने फैसले से चौंकाया

मंगलवार को शरद पवार ने अचानक एनसीपी अध्यक्ष पद से इस्तीफे का एलान कर दिया। हालांकि उन्होंने कहा कि वह सक्रिय राजनीति में रहेंगे। लेकिन शरद पवार का इस्तीफा जिस तरह से अचानक हुआ, उसने हर किसी को चौंका दिया है। शरद पवार ने एक किताब की लॉन्चिंग के मौके पर अपने इस्तीफे का एलान किया। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि एनसीपी सदस्यों की एक कमेटी बनाई जाएगी, जो अगले अध्यक्ष का चुनाव करेगी। 

कौन ले सकता है शरद पवार की जगह?

शरद पवार या एनसीपी ने अभी तक नए अध्यक्ष को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन सूत्रों के अनुसार, अजित पवार, शरद पवार की जगह ले सकते हैं। वहीं शरद पवार की बेटी और सांसद सुप्रिया सुले और पार्टी  नेता जयंत पाटिल भी रेस में शामिल हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा शरद पवार से उनके फैसले पर पुनर्विचार करने की भी मांग की जा रही है। अब अजित पवार के घर हो रही एनसीपी नेताओं की बैठक में कोई अहम निर्णय पर सहमति बनने की उम्मीद की जा रही है।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button