Maharashtra:रिफाइनरी गुजरात ले जाओ और अच्छी परियोजनाओं को महाराष्ट्र लाओ, सरकार से ठाकरे ने की अपील – Take The Refinery To Gujarat And Bring Good Projects To Maharashtra, Thackeray Appeals To The Government
Uddhav Thackeray
– फोटो : Social Media
विस्तार
शिव सेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को तटीय रत्नागिरी जिले के बारसू के स्थानीय लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने तेल रिफाइनरी को गुजरात ले जाने और पड़ोसी राज्य से अच्छी परियोजनाओं को महाराष्ट्र लाने की बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार को किसी भी तरह का प्रोजेक्ट शुरू करने से पहले वहां के स्थानीय लोगों से बातचीत करना चाहिए।
स्थानीय लोगों का एक वर्ग रिफाइनरी का विरोध कर रहा है। दरअसल, उन्हें लगता है कि यह तटीय कोंकण क्षेत्र की जैव विविधता पर प्रभाव डालने के साथ उसकी आजीविका को भी प्रभावित करेगा।
ठाकरे ने कहा- “वेदांत-फॉक्सकॉन और टाटा-एयरबस चले गए हैं। अब इस परियोजना को गुजरात ले जाओ और पड़ोसी राज्य से अच्छी परियोजनाओं को महाराष्ट्र में लाओ।”
ठाकरे ने कहा कि जब वह राज्य के सीएम थे तब इसी तरह का विरोध समृद्धि हाईवे बनाने के दौरान भी हुआ था। हमने उस समय प्रदर्शनकारियों से बातचीत की और विकास को बिना नुकसान पहुंचाए हमने एक रास्ता निकाला था।