Top News

Maharashtra:मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अषाढ़ी एकादशी पर पंढरपुर मंदिर में की पूजा, बताया-क्या मांगी दुआ – Maharashtra Cm Eknath Shinde Perform Pooja In Pandharpur Temple On Ashadhi Ekadashi As Long Standing Rituals

maharashtra cm eknath shinde perform pooja in pandharpur temple on ashadhi ekadashi as long standing rituals

पंढरपुर मंदिर में सीएम एकनाथ शिंदे
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अषाढ़ी एकादशी के पर्व पर पंढरपुर स्थिर भगवान विट्ठल के मंदिर में महा पूजा की। मुख्यमंत्री के साथ उनकी पत्नी लता शिंदे और उनके सांसद बेटे श्रीकांत शिंदे समेत परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने पूजा के बाद बताया कि उन्होंने भगवान विट्ठल से अच्छे मानसून, समृद्धि और किसानों की खुशहाली की दुआ मांगी। 

73 करोड़ से होगा मंदिर परिसर का विकास

बता दें कि सोलापुर के पंढरपुर शहर में भगवान विट्ठल और देवी रुकमणी का मंदिर है। लंबे समय से इस मंदिर की परंपरा रही है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री हर साल अषाढ़ी एकादशी पंढरपुर के इस मंदिर में पूजा अर्चना करते हैं। इसी परंपरा के तहत गुरुवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी परिवार समेत पंढरपुर पहुंचे। पूजा के बाद मंदिर में लोगों को संबोधित करते हुए सीएम शिंदे ने कहा कि इस मंदिर परिसर के विकास के लिए 73 करोड़ रुपए आवंटित किए जाएंगे। सीएम ने कहा कि मंदिर परिसर के विकास के लिए सभी संबंधित लोगों से विचार-विमर्श किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें- Maharashtra: मुंबई के अपार्टमेंट में ईद के लिए बकरे लाने पर हंमागा, 11 के खिलाफ पुलिस केस; जानें पूरा मामला





Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button