Top News

Maharashtra:मुंबई पुलिस ने छोटा शकील गैंग के शूटर लईक शेख को किया गिरफ्तार, हत्या मामले में 25 साल से था फरार – Mumbai Police Arrested Chhota Shakeel Gang Shooter Laik Ahmed Fida Hussain In Thane Maharashtra News Hindi

Mumbai Police arrested Chhota Shakeel gang shooter Laik Ahmed Fida Hussain in Thane Maharashtra news Hindi

Laik Ahmed Fida Hussain Sheikh
– फोटो : ANI

विस्तार


मुंबई पुलिस ने छोटा शकील गैंग के शूटर लईक अहमद फिदा हुसैन शेख (50) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि ठाणे रेलवे स्टेशन के पास से शेख को गिरफ्तार किया गया। शेख अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन गिरोह के एक सदस्य की हत्या के मामले में आरोपी है। पुलिस ने बताया कि लईक शेख हत्या के मामले में 25 साल से अधिक समय से फरार था। वह दक्षिण मुंबई के डोंगरी में रहता था, गुरुवार को पायधोनी पुलिस की टीम ने ठाणे रेलवे स्टेशन के पास से उसे पकड़ लिया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लईक शेख गैंगस्टर छोटा शकील के लिए काम कर रहा था और उसने वर्ष 1997 में छोटा राजन गैंग के एक सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी थी। अदालत ने उसे इस मामले में भगोड़ा घोषित कर दिया था। हमें सूचना मिली कि वह ठाणे के मुंब्रा में रह रहा है और हमने उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button