Maharashtra:महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसा, दो ट्रकों के टकराने से चार लोगों की मौत, 150 भेड़ें भी मारी गईं – Maharashtra Road Accident Killed Four People 150 Sheeps
Accident
– फोटो : न्यूज डेस्क, अमर उजाला,
विस्तार
महाराष्ट्र में एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत की खबर है। दरअसल भेड़ों को ले जा रहा एक ट्रक, महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में दूसरे ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रकों में सवार चार लोग और 150 भेड़ें इस हादसे में मारी गईं। हादसे के चलते नांदेड़-कलामनुरी मार्ग पर कुछ देर तक ट्रैफिक भी बंद रहा। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रास्ता साफ कराया, जिसके बाद फिर से सड़क यातायात बहाल हो सका।
क्या है मामला
घटना हिंगोली जिले में नांदेड़-कलामनुरी रोड की है। जहां सुबह चार बजे, भेड़ों को भरकर ले जा रहा ट्रक, सामने से आ रहे टाइल्स से भरे ट्रक से टकरा गया। कलामनुरी पुलिस के इंस्पेक्टर बैजनाथ मुंडे ने यह जानकारी दी। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जिन चार लोगों की मौत हुई, वह भेड़ों को ले जा रहे ट्रक में सवार थे। वहीं एक व्यक्ति इस हादसे में घायल हुआ है। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
हादसे के चलते कुछ देर तक सड़क पर वाहनों की आवाजाही रोकनी पड़ी। हालांकि पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कुछ घंटे की मशक्कत के बाद रास्ता साफ करा दिया और यातायात को सुचारू किया।