Maharashtra:भारत में बैठकर कनाडा के लोगों से कर रहे थे ठगी, फर्जी कॉल सेंटर का हुआ भंडाफोड़; 23 गिरफ्तार – Maharashtra Police Bust Fake Call Centre Cheating People In Canada; 23 Arrested
महाराष्ट्र पुलिस (सांकेतिक तस्वीर)।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
पुलिस ने महाराष्ट्र के पालघर जिले में चल रहे एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है जो कथित तौर पर कनाडा में लोगों को धोखा दे रहा था और उन्हें ऑनलाइन खरीद ऑर्डर के लिए भुगतान करने की धमकी दे रहा था। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में अब तक 23 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बालासाहेब पाटिल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शुक्रवार की मध्यरात्रि को एक कॉल सेंटर पर छापा मारा। सुरक्षा एजेंसियों की जांच से बचने के लिए वाडा तालुका के नाणे गांव में एक आवासीय परिसर में छह फ्लैटों से इस कॉल सेंटर का संचालन किया जा रहा था।
उन्होंने कहा, आरोपियों ने एक्स-लाइट, आईबीम और एक्स-टेन जैसे विभिन्न एप्लिकेशन का उपयोग कर अवैध रूप से कनाडा के विभिन्न नागरिकों के संपर्क डिटेल प्राप्त किए। वे लोगों को ऑनलाइन खरीदारी ऑर्डर को लेकर कॉल करते थे, जो वास्तव में पीड़ितों द्वारा नहीं किए गए होते थे और उन्हें फर्जी कॉल सेंटर के एक नंबर के जरिये निर्देश देते थे।